6 वर्ष के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 01:24 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा की पॉश कालोनी गुरु हरगोबिंद नगर में स्थित बल अस्पताल में आज तब हंगामा हो गया जब एक मासूम बच्चे जिसकी आयु 6 वर्ष के करीब बताई जा रही है, को मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान अस्पताल में पड़े सामान को भी इधर-उधर फैंका गया बताया जा रहा है। पुलिस थाना सिटी के एस.एच.ओ. जतिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मृतक बालक जिसकी पहचान हरमिन्द्रदीप सिंह पुत्र पूर्ण सिंह वासी मनसा देवी नगर फगवाड़ा के रूप में हुई है, की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह भेज मामला धारा-174 सी.आर.पी.सी. के तहत रजिस्टर कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाए गए बयान में मृतक बालक के पिता पूर्ण सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र का संबंधित अस्पताल में कथित तौर पर लापरवाही से उपचार हुआ जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। उपचार के दौरान ही उनके बेटे को उल्टी आई और बाद में इंजैक्शन लगा ड्रिप लगा दी गई और दवाई पिला दी गई। वह अपने बच्चे को अस्पताल से बेसुध हालत में घर लाए थे और उनको कहा गया था कि उनका बच्चा ठीक है। पीड़ित पिता व संबंधित परिवार ने मामले में बनती पुलिस कार्रवाई कर इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस को रजिस्टर करवाए गए बयान में बल अस्पताल के डाक्टर ने दावा किया है कि संबंधित बालक का जो इलाज व उपचार अस्पताल में हुआ है वह पूरी तरह से ठीक व उचित रहा है।

इसमें कहीं पर भी कोई कोताही नहीं की गई है। संबंधित डाक्टर ने लगाए जा रहे सभी आरोपों को गलत व तथ्यहीन करार दिया है। इस दौरान पुलिस थाना सिटी के एस.एच.ओ. जतिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि अभी तक चली पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक हरमिन्द्रदीप सिंह का अक्सर सिर दर्द हुआ करता था और वह इसकी शिकायत अपने परिजनों से करता रहा है। आज भी उसे सिर दर्द होने के कारण बल अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टर व मैडीकल स्टाफ की टीम ने उसे ड्रिप व इंजैक्शन लगा घर भेज दिया। इस दौरान उसे खाने के लिए दवाई भी दी गई। इसके बाद जब उसके परिजन उसे दोबारा अस्पताल लेकर आए तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने खुलासा किया है कि उक्त प्रकरण में मृतक बालक की मौत संबंधी मैडीकल बोर्ड गठित करवा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और जो भी खुलासे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में आएंगे उसे आधार बना अगली पुलिस कार्रवाई को पूरा किया जाएगा।

bharti