फगवाड़ा में कोरोना का कहर, 7 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 04:33 PM (IST)

फगवाड़ा (पंकज, जलोटा): पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए है, जिसमें 3 पुलिस कर्मचारी भी शामिल है। 

बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीज़ों की संख्या 4288 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अमृतसर में 808, जालंधर 591 केस, लुधियाना 589, तरनतारन 191, मोहाली में 219, होशियारपुर में 164, पटियाला में 216, संगरूर में 221 केस, नवांशहर में 125, गुरदासपुर में 191 केस, मुक्तसर 84, मोगा में 76, फरीदकोट 98, फ़िरोज़पुर में 73, फाजिल्का 75, बठिंडा में 78, पठानकोट में 188, बरनाला में 43, मानसा में 39, फतेहगढ़ साहिब में 90, कपूरथला 65, रोपड़ में 89 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। यहां राहत की बात यह है कि राज्य भर में से 2958 मरीज़ कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 1218 से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से 106 लोगों की मौत हो चुकी है।

Vatika