अपनी मंडी में लगे स्टालों का ए.डी.सी. भुल्लर ने लिया जायजा

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 11:19 AM (IST)

कपूरथला (गौरव): नाबार्ड की ओर से कपूरथला में 2 दिवसीय पुड्डा में अपनी मंडी लगाई जा रही है। इस मंडी में मेहनती किसानों व स्व-सहायक ग्रुपों की सदस्य महिलाएं अपनी वस्तुएं लाकर लाभ कमा रही हैं। गत दिनों पुड्डा में लगाई गई अपनी मंडी में लगे स्टालों का एडीशनल डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अवतार सिंह भुल्लर ने जायजा लिया।

उन्होंने सहारा स्व-सहायक ग्रुप की ओर से लगाए स्टाल का विशेष तौर पर जायजा लिया व ग्रुप सदस्यों को तैयार की वस्तुओं की गुणवत्ता व पैकिंग में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया। सहारा स्व-सहायक ग्रुपों की ओर से हाथों से तैयार किए गए सामान सर्फ, फिनायल, डिशवॉश, हैंडवॉश, कारवॉश, फ्लश कलीनर आदि वस्तुओं का स्टाल लगा कर बिक्री की गई। इसमें जिला विकास मैनेजर नाबार्ड राकेश कुमार वर्मा ने भी अपनी मंडी में पहुंच कर खरीदारी की व किसानों और ग्रुपों की मैंबरों को मेहनत और लगन के साथ काम करने की अपील की। 
 

swetha