जिले के हजारों युवक करेंगेे ड्रग विरोधी मुहिम में पुलिस का सहयोग

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 08:10 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): प्रदेश में आतंकवाद के काले दौर को खत्म करने में जनता ने अहम सहयोग दिया था व अब प्रदेश भर में ड्रग को जड़ से उखाडऩे के मकसद से युवाओं को वार्ड, गांव तथा ब्लाक स्तर पर जोडऩे को लेकर शुरू की गई मुहिम के तहत जिला कपूरथला में भी हजारों युवकों को ड्रग एब्यूज प्रिवैंशन ऑफिसर (डेपो) के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। यह बात  एस.एस.पी.  कपूरथला संदीप शर्मा ने कही जो जिला पुलिस द्वारा युवकों को ड्रग विरोधी मुहिम में शामिल करने के संबंध में पंजाब केसरी को विशेष जानकारी दे रहे थे। 

कुछ युवकों ने ड्रग छोड़ा तो नए करने लगे नशा
एस.एस.पी. ने कहा कि विगत एक वर्ष से पंजाब पुलिस ने ड्रग माफिया को खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाई है। इस दौरान कपूरथला जिला में करोड़ों रुपए के  नशीले पदार्थ बरामद करने के साथ-साथ सैंकड़ों ड्रग तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। इस मुहिम के दौरान पंजाब पुलिस ने पाया है कि ड्रग लेने वाले कुछ युवकों ने तो ड्रग छोड़ दिया है लेकिन इस समयावधि के दौरान कुछ नए युवक ड्रग लेने लगे हैं जो चिंता का विषय है। इन युवकों का भविष्य बचाने के मकसद से प्रदेश भर में युवा वर्ग को पुलिस की मुहिम के साथ जोड़ा जा रहा है जिसके तहत जिले के चारों सब-डिवीजनों कपूरथला, फगवाड़ा, सुल्तानपुर लोधी तथा भुलत्थ में वार्ड व ब्लाक स्तर पर युवकों को शामिल किया जाएगा।ये युवक गण्यमान्य व्यक्तियों की मदद से नशे का शिकार हुए युवकों को जहां नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे, वहीं ड्रग विरोधी सैंटरों में भर्ती करवाएंगे। इस मुहिम को जिले के सभी शहरों तथा करीब 800 गांवों में चलाया जाएगा ताकि ड्रग माफिया का खात्मा किया जा सके। 

 

Punjab Kesari