घर में नशीला पदार्थ होने की सूचना पर छापेमारी करने गई एस.टी.एफ टीम पर ड्रग तस्करों का हमला

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 10:24 AM (IST)

कपूरथला/सुभानपुर(भूषण/सतनाम): एक ड्रग तस्कर के घर बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ होने की सूचना मिलने पर पहुंची एस.टी.एफ. की टीम पर ड्रग तस्करों ने कातिलाना हमला कर दिया, जिससे जहां एस.टी.एफ. के 2 कर्मचारी घायल हो गए, वहीं पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए, जिस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने घर की तलाशी दौरान 1 किलो नशीला पाऊडर बरामद किया। जानकारी अनुसार एस.टी.एफ. कपूरथला को सूचना मिली थी कि निकटवर्ती गांव हमीरा जोकि करतारपुर-ढिलवां राज्य मार्ग पर पड़ता है, में रहते हरजिन्द्र सिंह के घर में कुछ तस्कर जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, भारी मात्रा में नशीला पाऊडर लेकर बैठे हैं। 


सूचना मिलने पर एस.टी.एफ. की टीम ने मौके पर जाकर घर में छापेमारी की तो मौके पर मौजूद तस्करों ने अपनी महिला साथियों सहित एस.टी.एफ. टीम पर ईंटों व पत्थरों से हमला कर दिया व मारपीट की। इस हमले दौरान 2 एस.टी.एफ. कर्मचारी घायल हो गए और सभी ड्रग तस्कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. कपूरथला सतिन्द्र सिंह, एस.पी. (डी) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एस.टी.एफ. के ए.आई.जी. दलजीत सिंह, डी.एस.पी. सुरजीत सिंह, ए.एस.पी. भुलत्थ डा. सिमरत कौर व एस.एच.ओ. सुभानपुर इंस्पैक्टर जसपाल सिंह मौके पर पहुंचे व दोनों घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं जब पुलिस टीमों ने घर की तलाशी ली तो घर में से 1 किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इस मामले में शामिल आरोपियों हरजिन्द्र सिंह, कुलविन्द्र सिंह, रंगा व बंगा सहित 11-12 कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। बताया जाता है कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस टीमों ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। जल्दी ही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलने की संभावना है।

swetha