‘बी.एस.एफ. जवान के साथ बर्बरतापूर्ण सलूक करके पाक ने फिर भारत की पीठ में छुरा घोंपा’

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 12:31 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा जम्मू संभाग में सांबा जिले के रामगढ़ सब-सैक्टर में गोलीबारी में शहीद हुए बी.एस.एफ. के  जवान का गला चाकू से रेतने व आंख निकालने जैसी बर्बरतापूर्ण घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति के प्रदेश सचिव मनु प्रभाकर तथा हिन्दू स्टूडैंट फैडरेशन के जिला प्रधान रजत भारद्वाज ने कहा कि जिला सोनीपत हरियाणा निवासी नरेन्द्र कुमार नामक बी.एस.एफ. के जवान के शव के साथ जिस तरह की अमानवीयता का कार्य किया है, वह असहनीय है।

भारत 5 साल पुरानी लांस नायक हेमराज के शव के साथ हुई बर्बरता को अभी भूला नहीं है। पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बनने के बाद जो उम्मीद की किरण जगी थी उस पर इस घटना ने पानी फेरने का काम किया है। मोदी सरकार को विदेश स्तरीय वार्ता शुरू करने के आग्रह के बीच पाक द्वारा बी.एस.एफ. जवान के शव का अपमान करके पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। उन्होंने जहां मोदी सरकार से कड़े लहजे में मांग की है कि पाक फौज को इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, वहीं पंजाब सरकार में मंत्री तथा इमरान खान के दोस्त क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को भी खरी-खरी सुनाई। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि सिद्धू को आज देशहित से ज्यादा अपनी दोस्ती प्रिय है। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, हरिओम शर्मा (लवली), सूरज प्रकाश, कश्मीरी लाल, जोनी घाना, काशी सतनामपुरा, राकेश काली, रणजीत जीता, बलजिन्द्र सिंह, प्रवेश कुमार, राजिंद्र कंडा, संदीप सूरमा व मंगा खलवाड़ा आदि उपस्थित थे।

bharti