आकर्षण का केन्द्र बना ‘बोरी वाले बाबा’

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 10:45 AM (IST)

कपूरथला(ओबराय): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर अब तक 70 लाख से अधिक श्रद्धालु सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेक चुके हैं। इस दौरान राजस्थान से आया ‘बोरी वाला बाबा’ सभी के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

बाबा करण सिंह ने बताया कि 38 साल से उसने पैरों में कभी जूती नहीं डाली तथा न ही अन्न का सेवन किया है। वह सिर्फ सब्जियों और फलों के सहारे जी रहा है। बोरी वाले पहनावे पर बाबा ने कहा कि इसके पीछे उसका खालसे के राज को लेकर किया गया संकल्प है। 

swetha