ट्रीटमैंट प्लांट में असंशोधित जहरीले पानी को ड्रेन में फैंकने वाले पाइपों को संत सीचेवाल ने पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 01:46 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर/सोढी/तिलकराज): पंजाब के दरियाओं को दूषित करने पर नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.)की ओर से पंजाब सरकार को लाए गए 50 करोड़ रुपए के जुर्माने के बावजूद भी सरकारी अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के दोबारा सदस्य बने संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बस्ती पीर दाद के 50 एम.एल.डी. वाले ट्रीटमैंट प्लांट में असंशोधित जहरीले पानी को फैंकने वाले पाइपों को पकड़ा है। एन.जी.टी. की ओर से बनाई गई निगरान कमेटी की मीटिंग में शामिल होने से पहले पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बस्ती पीर दाद के ट्रीटमैंट प्लांट की अचानक चैकिंग की, तो प्लांट चलाने वालों की ओर से प्लास्टिक का एक पाइप घास में दबाया हुआ था, जिसको वह चोरी छिपेअसंशोधित हुए पानी को सीधे ड्रेन में डाल देते थे। यह पाइप ट्रीटमैंट प्लांट के उस जगह के पास दबाया हुआ मिला, जहां पानी साफ होकर प्लांट में से बाहर जाता था।

संत सीचेवाल ने कहा कि यह एक प्रकार से पंजाब सरकार व लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है कि प्लांट चलाने वाले प्रबंधक बिजली का प्रयोग करने के बावजूद भी असंशोधित हुए पानी को ट्रीट किए हुए पानी में मिला रहे थे। उन्होंने बताया कि दूसरा छेद सीधे ही ड्रेन में खोला गया था, जोकि किसी को नजर नहीं आ रहा था। संत सीचेवाल ने इस मामले को आज हुई मीटिंग में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम जालंधर के अधिकारियों की उपस्थिति में केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से आए सीनियर अधिकारी जे.चंद्र बाबू के सामने रखा। मीटिंग में उपस्थित जालंधर नगर निगम के अधिकारियों को यह बात स्वीकार करनी पड़ी की वहां पाइपों के द्वारा प्लांट वाले असंशोधित पानी ड्रेन में डाल रहे थे।
 

bharti