पी.एन.बी. ने की फैक्टरी सील

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:39 PM (IST)

कपूरथला(गुरविन्द्र कौर/मल्होत्रा): कपूरथला-सुल्तानपुर रोड नजदीक शेखूपुर में स्थित एक फैक्टरी मालिक द्वारा पी.एन.बी. से लिए लोन की अदायगी न करने की सूरत में पंजाब नैशनल बैंक ब्रांच कपूरथला मेन के अधिकारियों द्वारा फैक्टरी को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया। 

 

इस संबंधी बैंक अधिकारियों ने बताया कि सतीश, सुनील व रिंकू की प्रापॢटयों जोकि बैंक के पास मोर्टगेज की हुई हैं, को आज कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि सतीश ने अपनी फैक्टरी के लिए पी.एन.बी. मेन ब्रांच कपूरथला से कैश क्रैडिट लिमिट बनाई हुई है व सुनील रिंकू बतौर गरंटर हैं लेकिन सतीश द्वारा खाते में पैसे न जमा करवाए जाने के कारण 30 जून 2017 को खाता एन.पी.ए. हो गया था। 30 जून 2017 को इस खाते में बकाया राशि 1,87,39,967.40 रुपए है। बैंक द्वारा 5 जनवरी 2018 को 13(2) व 11 अप्रैल 2018 को 13(4) के नोटिस सरफेसी एक्ट 2002 के अंतर्गत जारी किए हैं लेकिन फिर भी सतीश द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा बार-बार अपील करने पर भी उपरोक्त राशि कर्जदार व गरंटर द्वारा जमा न करवाए जाने के कारण उनको मजबूरन आज की कार्रवाई को अंजाम देना पड़ा। 

Sushil Kumar