15 बाइक सवारों के काटे चालान व 4 किए इम्पाऊंड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 01:27 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): जिले में पटाखे लगे प्रैशर हार्नों से लैस मोटरसाइकिलों पर घूमने वाले युवकों के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एस.एस.पी. कपूरथला के आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस ने एक बड़ी मुहिम चलाते हुए 15 के करीब मोटरसाइकिलों के चालान काटे। वहीं 4 मोटरसाइकिलों को कागजात न होने पर इम्पाऊंड किया गया। जानकारी अनुसार कपूरथला पुलिस को शहर में पटाखे लगे मोटरसाइकिलों पर घूमने वाले ऐसे युवकों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं जो लड़कियों के स्कूलों व कालेजों के बाहर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पटाखे की आवाज निकालते हैं जिसके कारण आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

ऐसे लोग रिहायशी कालोनियों में भी मोटरसाइकिलों पर पटाखों की आवाजें निकालते हैं जिस पर डी.एस.पी. ट्रैफिक संदीप सिंह मंड के नेतृत्व में ट्रैफिक इंचार्ज ज्ञान सिंह ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी करते हुए 15 के करीब ऐसे मोटरसाइकिलों के चालान काटे जो प्रैशर हार्न की मदद से आवाजें निकाल रहे थे।वहीं इस दौरान इन युवकों के नाम व पते भी नोट किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल चालकों को चेतावनी देते हुए भविष्य में मोटरसाइकिलों पर प्रैशर हार्न लगाने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। 

bharti