बी.पी.ई.ओ. (कपूरथला-1) ने स्कूलों में की चैकिंग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 01:39 PM (IST)

कपूरथला (मल्ली): पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर ऊपर उठाने के उद्देश्य से शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की चैकिंग करने के जारी किए गए आदेशों की पालना करते हुए बी.पी.ई.ओ. (कपूरथला-1) राजिंदर सिंह ने आज शिक्षा ब्लाक कपूरथला-1 के अधीन पड़ते सरकारी एलीमैंटरी स्कूल सिधवां दोनां, थिगली, कौलपुर, माछीपाल के अलावा काहलवां दोनां आदि स्कूलों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल की चैकिंग रिपोर्ट ठीक रही है, स्कूलों में ‘पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट को अध्यापकों की ओर से तनदेही से चलाया जा रहा है जिससे सरकारी स्कूलों में पढऩे आ रहे बच्चों का शिक्षा स्तर उम्मीद के अनुसार अच्छा पाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News