बी.पी.ई.ओ. दफ्तर सुल्तानपुर लोधी से गांव मसीतां में तबदील करने पर डी.टी.एफ. ने जताया रोष

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 02:15 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (अश्विनी): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को सुल्तानपुर लोधी में मनाने की तैयारियों में लगी पंजाब सरकार ने सुल्तानपुर लोधी निवासियों को पहला तोहफा देते हुए स्थानीय ब्लाक प्राथमिक एजुकेशन अधिकारी दफ्तर ब्लाक-2 का विस्तार करने की जगह पर यहां से 18 कि.मी. दूर गांव मसीतां में तबदील करने का पहला तोहफा दे दिया है। पंजाब के शिक्षा विभाग के इस फैसले के विरोध में डी.टी.एफ. यूनियन और ब्लाक के समूह अध्यापकों की ओर से धरना प्रदर्शन के बाद रोष मार्च निकाला गया। 

इस मौके उपस्थित अध्यापक जत्थेबंदियों के नेताओं और अध्यापकों ने एस.डी.एम. दफ्तर पहुंच कर शिक्षा सचिव पंजाब के नाम मांग पत्र एस.डी.एम. को सौंपते हुए उनको जमीनी हकीकतों से अवगत करवाने की कोशिश की। लगभग 56 अध्यापकों के हस्ताक्षर वाले इस मांग पत्र में शिक्षा सचिव को बताया गया कि गांव मसीतां से सुल्तानपुर लोधी की दूरी 18 कि.मी. है। लिंक सड़क पर पड़ते गांव मसीतां जाने के लिए यातायात के साधन बहुत ही कम हैं। पत्र में बताया गया है कि समूह अध्यापकों के वेतन के बैंक खाते, स्कूलों के एस.एम.सी.-1/मिडडे मील आदि के बैंक खाते सुल्तानपुर लोधी के बैंक में ही खुले हुए हैं। यहां से दफ्तर शिफ्ट करने के साथ समूह अध्यापक वर्ग को परेशान होना पड़ेगा। इस अवसर पर डी.टी.एफ. यूनियन नेता अश्विनी टिब्बा, सुखचैन सिंह, अजय कुमार, विश्वदीप कालिया आदि बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे।  

bharti