खुद को रोग मुक्त रखने के लिए सावधानी जरूरी : डा. बलवंत

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 12:41 PM (IST)

कपूरथला (मल्होत्रा): शहर को डेंगू मुक्त रखने के लिए जरूरी है कि इसके प्रति जागरूक हुआ जाए। यह शब्द सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने सिविल सर्जन दफ्तर से डेंगू जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना करने के दौरान कहे। उन्होंने लोगों को अपील की कि बीमारियों से बचने के लिए व खुद को रोग मुक्त रखने के लिए सावधानी जरूरी है। डेंगू से बचाव ही इसका इलाज है। उल्लेखनीय है कि जिले के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करेगी। डा. बलवंत सिंह ने कहा कि डेंगू बुखार मादा एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने के साथ फैलता है, जोकि साफ पानी में पैदा होता है। तेज बुखार, शरीर पर रेैशेज, मांसपेशियां में दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, मसूड़ों व नाक में से रक्त आना डेंगू बुखार होने के लक्षण हैं। ऐसा होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल के माहिर डाक्टरों के पास संपर्क करना चाहिए, जहां डेंगू बुखार का टैस्ट और सपोर्टिव इलाज मुफ्त किया जाता है। 


जिला एपीडीमोलॉजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि यदि समय पर डेंगू का इलाज न किया जाए तो यह गंभीर रूप धारण कर सकता है। डा. नवप्रीत कौर ने बताया कि हर शुक्रवार को ड्राई डे की पालना की जाए। अधिक जानकारी के लिए फोन पर डेंगू फ्री पंजाब एप डाऊनलोड करके भी जानकारी हासिल की जा सकती है। इस अवसर पर जिला सेहत अफसर डा. कुलजीत सिंह, जिला परिवार भलाई अफसर डा. सुरिन्द्र कुमार, डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा. सारिका दुग्गल, जिला टीकाकरण अफसर डा. आशा मांगट, स्कूल हैल्थ मैडीकल अफसर डा. जसमीन कौर, जिला मास मीडिया अफसर परमजीत कौर, डिप्टी मास मीडिया अफसर शशि बाला, रविन्द्र जस्सल, गुरवीर सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे। 
 

bharti