फगवाड़ा में बैंस बंधुओं व जरनैल नंगल सहित 150 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 06:09 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): देश में फैले कोरोना वायरस के कारण बने हुए संकटमय हालात के बीच लोक इंसाफ पार्टी के नेताओं द्वारा फगवाड़ा में केंद्र सरकार के किसान सुधार बिल के विरोध में निकाली गई एक रैली संबंधी फगवाड़ा पुलिस ने  लोक इंसाफ पार्टी के 2 विधायकों बलविंद्र सिंह बैंस, सिमरजीत सिंह बैंस (बैंस बंधुओं) दोनों निवासी लुधियाना, जरनैल नंगल निवासी गांव नंगल, सुखविंद्र शेरगिल निवासी गांव मानांवाली, शशि बंगड़ निवासी गांव चक्क हकीम, सुखदेव चौकडिया निवासी मोहल्ला भगतपुरा, शहीद ऊधम सिंह नगर फगवाड़ा, बलबीर ठाकुर निवासी अर्बन एस्टेट फगवाड़ा व इनके साथ मौके पर मौजूद रहे करीब 150 अज्ञात लोग जो लोक इंसाफ पार्टी के झंडे तले बड़े काफिले में रैली में शामिल थे, के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

इस रैली के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। इसके अतिरिक्त रैली में शामिल हुए संबंधित नेताओं व कार्यकत्र्ताओं में से कई लोगों के मुंह पर मास्क भी नहीं था। पुलिस ने ऑन रिकार्ड किसी भी आरोपी नेता अथवा कार्यकत्र्ता को गिरफ्तार नहीं किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News