मंडी के फड़ में पड़े धान की नमी पास खड़े होकर करवाई चैक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 02:07 PM (IST)

भुलत्थ (रजिंदर): एस.डी.एम. भुलत्थ गुरसिमरन सिंह ढिल्लों की ओर से आज दाना मंडी भुलत्थ में धान की खरीद का जायजा लिया गया। इस मौके पर उनके साथ मार्कीट कमेटी भुलत्थ के मंडी सुपरवाइजर हरप्रीत सिंह, भूपिंद्र सिंह, मार्कफैड अधिकारी संदीप सिंह, इंस्पैक्टर सरबजीत सिंह सहित अन्य सरकारी विभाग थे। अपने आज के दौरे में एस.डी.एम. भुलत्थ बाद दोपहर शहर की दाना मंडी में पहुंचे। जहां पहुंचते ही उन्होंने मंडी के फड़ में पड़े धान की नमी पास खड़े होकर चैक करवाई। इसमें अधिक नमी वाले धान के बारे में आढ़तियों को हिदायतें दीं, उन्होंने कहा कि नमीयुक्त धान की मंडी के फड़ में ढेरी न लगाई जाए।

 इसके बाद एस.डी.एम. ढिल्लों ने मंडी में आढ़तियों के वेट स्केल की जांच करते हुए पहले भार वाले वेट चैक किए और फिर तोले गए धान को दोबारा वेट स्केल पर रखकर देखा। इसी दौरान मंडी में छाया, बिजली व पानी के प्रबंध की भी जांच की गई। इस दौरान एस.डी.एम. गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने कहा कि मंडी में चैक किए गए वेट स्केल सही पाए गए हैं और अन्य प्रबंध भी पुख्ता हैं, जिसके लिए किसानों को अपील की कि वे सूखा धान ही मंडी में लाएं। उन्होंने बताया कि मार्कीट कमेटी भुलत्थ के अधीन आने वारली 8 मंडियों में 14 अक्तूबर तक 2 लाख 24 हजार 680 क्विंटल धान की आमद हो चुकी है। इसमें 2 लाख 17 हजार 790 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। इसकी लिङ्क्षफ्टग का काम भी चल रहा है और जहां अभी तक लिफ्टिंग शुरू नहीं हुई, वहां जल्द लिफ्टिंग शुरू करवा दी जाएगी। 

bharti