सिविल सर्जन डा. जसमीत बावा ने किया जेल का दौरा

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 02:46 PM (IST)

कपूरथला(महाजन/ मल्होत्रा): सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा की ओर से जेल का दौरा करके वहां की मैडीकल सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन की ओर से ओ.पी.डी. रजिस्टर, रैफर रजिस्टर के अलावा दवाइयों के स्टाक रजिस्टर चैक किए गए। उनकी ओर से जेल अस्पताल के मैडीकल व पैरा-मैडीकल स्टाफ को हिदायतें दी गईं कि जेल में किसी भी प्रकार की सेहत सुविधा पक्ष से कोई कमी नहीं आने दी जाए और इंडोर, ओ.पी.डी. व रैफर मरीज का पूरा रिकार्ड रखा जाए। इसके अलावा उनकी ओर से वार्ड का दौरा भी किया गया और फीमेल बैरक में जाकर जानकारी हासिल की गई।

उनकी ओर से ये निर्देश भी दिए गए कि जिस भी दवाई की जरूरत है, उसको तुरंत मुहैया किया जाए और हर वार्ड में एमरजैंसी किट भी रखी जाए। डा. बावा ने यह भी कहा कि जेल अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की एक्सपायरी डेट बकायदा चैक की जानी चाहिए। उनकी ओर से जेल की रसोई व साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा ने यह भी बताया कि जेल में सोमवार से शनिवार तक हर रोज मैडीकल स्पैशलिस्ट की ओर से ओ.पी.डी. की जाएगी, ताकि जेल में रह रहे कैदियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि यदि जेल में सेहत सेवाएं पक्ष से किसी को कोई दिक्कत आती है, तो उनको बताया जाए।  इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डा. रमेश कुमारी बंगा, डा. राजीव भगत, जेल सुपरिंटैंडैंट बलजीत सिंह घुम्मण आदि उपस्थित हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News