बच्चों ने 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित बनाया विशाल चिन्ह

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 11:58 AM (IST)

कपूरथला(महाजन): गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल उच्चा बेट में सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव मनाया गया। समारोह की शुरूआत सभी ने परमात्मा के चरणों में नतमस्तक होकर श्री जपुजी साहिब के पाठ से की। सभी विद्यार्थियों ने बड़ी नम्रता से पाठ का उच्चारण किया और शबद कीर्तन किया। इसके बाद स्कूल अध्यापकों की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के जीवन संबंधी जानकारी दी गई। 

इस मौके पर श्री ननकाना साहिब के गुरुद्वारे से चले नगर कीर्तन संबंधी एक वीडियो दिखाई गई। इसके उपरांत स्कूल के बच्चों ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का उच्चारण करके नाटक भी पेश किया। इसके अलावा बच्चों ने 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित विशाल चिन्ह भी बनाया। अंत में सरबत के भले व स्कूल के विकास की कामना के लिए अरदास की गई। समाप्ति पर हलवा प्रसाद बांटा गया। स्कूल के डायरैक्टर जतिन्द्रपाल सिंह व प्रिंसीपल साक्षी चोपड़ा ने विद्यार्थियों को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव की बधाई देते हुए गुरु महाराज के दिखाई रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।

Edited By

Sunita sarangal