नगर कौंसिल ने करवाई बाजारों में फॉगिंग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:59 AM (IST)

कपूरथला (गुरविन्दर कौर): नगर कौंसिल कपूरथला की ओर से प्रधान अमृतपाल कौर वालिया व ई.ओ. कुलभूषण गोयल के दिशा-निर्देशों पर कपूरथला शहर में डेंगू व मक्खी-मच्छरों की रोकथाम के मद्देनजर शहर के अलग-अलग बाजार सत्य नारायण बाजार, शहीद भगत सिंह चौक, सदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, जलौखाना चौक, कचहरी चौक आदि जगहों पर फॉगिंग करवाई गई व लोगों को अपने घरों में साफ-सफाई रखने व पानी खड़ा न होने देने संबंधी जागरूक किया गया।

प्रधान अमृतपाल कौर वालिया व ई.ओ. कुलभूषण गोयल ने यह भी कहा कि डेंगू व मक्खी-मच्छरों के फैलने का खतरा सितम्बर व अक्तूबर के महीने में अधिक रहता है। इस संबंधी जहां लोगों को नगर कौंसिल की टीम की ओर से समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है वहीं डेंगू के लारवा की चैकिंग की जा रही है। शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में फॉङ्क्षगग करने का काम लगातार जारी रहेगा। 
 

bharti