नगर कौंसिल ने बाजारों से हटवाए अवैध कब्जे

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 01:33 PM (IST)

कपूरथला(गुरविंद्र कौर): शहर में अवैध कब्जों पर काबू पाने और प्लास्टिक के लिफाफों की रोकथाम के लिए नगर कौंसिल कपूरथला के ई.ओ. कुलभूषण गोयल ने शहर के अलग-अलग बाजारों का दौरा किया और निर्धारित रेखा से बाहर पड़े सामान को नगर कौंसिल की टीम की ओर से जब्त किया गया। शुक्रवार को कौंसिल की ओर से चलाई गई मुहिम के तहत लकड़ मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, सत्य नारायण बाजार व अमृतसर रोड आदि बाजारों में दुकानों के बाहर सड़कों पर फैला कर रखे सामान व बाजारों में अवैध तौर पर लगाई गई रेहडिय़ों को जब्त कर नगर कौंसिल की ट्राली में डाला गया। इस दौरान अलग-अलग दुकानों पर प्लास्टिक के लिफाफों व ग्लास संबंधी भी चैकिंग की गई, जिसमें अधिकतर दुकानों पर कपड़ों वाले लिफाफे पाए गए और 12 दुकानों से प्लास्टिक के लिफाफे व ग्लासों को जब्त किया गया

 ई.ओ. कुलभूषण गोयल ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने दोबारा अपना सामान दुकानों से बाहर सड़कों पर फैला कर रखा या प्लास्टिक के लिफाफे का प्रयोग किया, तो उनके खिलाफ बनती कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके उन्होंने लोगों को अपील की कि वे बाजार में खरीदारी करते समय अपने घर में से कपड़े से बने थैले लेकर आएं, ताकि प्लास्टिक के प्रयोग को रोका जा सके। क्योंकि प्लास्टिक लोगों की सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। इस अवसर पर जे.ई. तरलोचन सिंह, सब-इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह, सब-इंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह, टैक्नीशियन प्रितपाल सिंह, सैनेटरी इंस्पैक्टर रिंकू भट्टी, सैनेटरी इंस्पैक्टर बलजिंद्र सिंह, संजीव नाहर, गुरसेवक सिंह, विक्रम सिंह, नरेश, पी.सी.आर. इंचार्ज इंस्पैक्टर भूपिंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News