घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर, जन-जीवन प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 12:07 PM (IST)

कपूरथला : नववर्ष में मौसम ने ऐसी करवट बदली की ठंड में हुए अचानक इजाफे से लोगों की मुश्किलें बढ़ती साफ नजर आई। नए साल के पहले सोमवार काफी ठंड रहा। पूरा दिन शहर घने कोहरे की मोटी चादर में लिपटा रहा। अचानक बढ़ी ठंड से जहां लोगों को कंपकंपाने के लिए मजबूर कर दिया, वहीं कई लोग घरों से बाहर जाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे।

मौसम विभाग की माने तो सोमवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सैल्सियस तथा अधिकतम तापमान 15 डिग्री सैल्सियस रहा। वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सैल्सियस तक पहुंचने की संभावना हैं। ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में काफी संभल कर रहने की जरूरत है।

लोगों को उठानी पड़ी मुश्किलें

नए साल का पहला सोमवार ही लोगों के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा। क्योंकि सुबह से छाए घने कोहरे ने जहां लोगों के जन-जीवन को प्रभावित किया हुआ था, वहीं यातायात के पहियों को भी जकड़ लिया। घना कोहरा होने के कारण शहरों तथा मुख्य सड़कों पर विजिबिलिटी इतनी कम थी कि महज 20-40 मीटर की दूरी तक देख पाना लोगों तथा वाहन चालकों के लिए मुश्किल हो गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में तो कोहरे के कारण हालात ओर भी बुरे थे। पूरा दिन शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। वाहन चालक लाइटों के सहारे धीमी गति में अपने गंतव्य की ओर बढ़ते नजर आए।

पहले दिन ही कामकाज पर देरी से पहुंचे लोग

नए साल का पहला दिन कुछेक लोगों के लिए इतना परेशानी भरा रहा कि घना कोहरा होने के कारण बसें तथा रेल गाड़ियां अपने निर्धारित समय से करीब 20-25 मिनट की देरी से आ-जा रही थी। जिसके चलते दूर-दराज काम पर जाने वाले लोग पहले ही दिन अपने कामकाज पर देरी से पहुंचे। इसके अलावा अपने निजी वाहनों पर जाने वाले भी लोग देरी से ही पहुंचे। इसके अलावा शाम को भी घना कोहरा होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी।

बाजारों में ग्राहकों की संख्या रही कम

वहीं लोगों ने इस कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए आग तथा हीटरों का सहारा लिया। कई लोग तो घरों में भी दुबके रहे। इसके अलावा बाजारों में भी आम दिनों के मुकाबले ग्राहकों की संख्या कम रही। जहां सुबह देरी से दुकानदारों ने कोहरे के कारण अपनी दुकानें खोली, वहीं ग्राहक न होने के कारण तथा ठंड अधिक होने के कारण दुकानदार अपने निर्धारित समय से पहले ही दुकानें बंद करके घरों की ओर रवाना हो गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash