ग्रामीण विकास के लिए कैप्टन सरकार ने मंजूर की 6 करोड़ की ग्रांट

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 10:51 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): पंजाब की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार की ओर से फगवाड़ा हलके के ग्रामीण विकास हेतु 6 करोड़ रुपए की ग्रांट मंजूर की गई है। कैप्टन सरकार के इस फैसले के लिए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि हलके के हर गांव का संपूर्ण विकास बिना किसी भेदभाव के करवाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव में जो वायदे हलके के ग्रामीण वोटरों से किए गए थे उन्हें इस ग्रांट से पूरा करने की तरफ पहला कदम बढ़ाया जाएगा। पंचायतों के सहयोग से अधूरी गलियां-नालियां बनाई जाएंगी। सड़कों, शमशानघाटन, खेल स्टेडियम व युवाओं के लिए जिम के वायदों को पूरा किया जाएगा। वाटर सप्लाई तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों की योजना के लिए भी जल्दी ही ग्रांट मंजूर होगी। 

इस दौरान देहाती कांग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड ने किसानों को विश्वास दिलाया कि कर्ज माफी स्कीम के तहत शेष रहते 239 किसानों को भी शीघ्र प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव अवतार सिंह सरपंच पंडवा भी उपस्थित थे।

Mohit