भ्रष्टाचार, नशे के कारोबार पर जड़ से डाली जाएगी नकेल : एस.पी.

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 01:20 PM (IST)

फगवाड़ा (मुकेश): राजनीतिक लोगों की जायज मांगें ही मानी जाएंगी। उक्त बात नवनियुक्त एस.पी. फगवाड़ा मनदीप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व एस.एस.पी. कपूरथला सङ्क्षतदर सिंह के कड़े दिशा-निर्देशों के तहत भ्रष्टाचार, नशे के कारोबार पर जड़ से नुकेल डाली जाएगी। जो लोग नशे का कारोबार करते हैं या फिर करवाने में सहयोग करते हैं, उन पर कड़ा शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी। अगर किसी भी इलाके में आपराधिक छवि के लोग बेखौफ कार्य करते हैं तो उसकी जानकारी उन्हें पहल के आधार पर दें। जानकारी देने वाले का नाम व पता गुप्त रखकर अतिशीघ्र कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए जाएंगे। 

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी भी शहरी का बच्चा गलत दिशा में चला गया है या फिर नशा करने लगा है तो उक्त बच्चे के माता-पिता उनसे बेझिझक मिलें। ऐसे लोगों का इलाज करवाने में फगवाड़ा पुलिस पूरी मदद करेगी। विशेषकर शहर में गुंडागर्दी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिलाएं, लड़कियां पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 99150-00200 अवश्य फीड करें। अगर कोई मनचला या फिर आपराधिक छवि का व्यक्ति उन्हें तंग करता है या फिर दिखाई पड़ता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, क्षेत्र के थाने में तैनात अधिकारी को दें। ताकि उक्त अपराधियों को तुरंत पकड़ कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

bharti