राहगीर होते रहे परेशान,कई घंटे नहीं हटाए गए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 05:20 PM (IST)

फगवाड़ा(रूपिन्द्र कौर): शूगर मिल चौक जी.टी. रोड के निकट हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद हादसाग्रस्त ट्रकों को कई घंटे तक जी.टी. रोड से नहीं हटाया गया जिससे लगे जाम से वाहन चालकों व मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 


राहगीरों ने पत्रकारों को रोष भरे लहजे में बताया कि पुलिस व प्रशासन का फर्ज था कि नैशनल हाईवे की अहमियत को समझते हुए तुरंत एक्सीडैंट का शिकार हुए वाहनों को हटाने का प्रबंध किया जाता। 

पुलिस के पास नहीं है कोई साधन : ट्रैफिक इंचार्ज
दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सुच्चा सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाने का प्रयास किया गया। पुलिस के पास अपना कोई साधन न होने के कारण कुछ समय जरूर लगा है। ट्रैफिक पुलिस हमेशा अपनी ड्यूटी प्रति मुस्तैद रहती है। 

लिखित तौर पर दे पुलिस विभाग : एस.डी.एम. 
इस संबंधी बातचीत करने पर एस.डी.एम. फगवाड़ा ज्योति बाला मट्टू ने कहा कि अगर किसी विभाग के पास साधनों की कमी है तो उनको लिखित तौर पर दिया जाए ताकि भविष्य में लोगों को किसी तरह की परेशानी से बचाया जा सके।

Punjab Kesari