कलयुगी ससुरालियों की करतूत, विवाहिता को बच्ची सहित घर से निकाला

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 11:34 AM (IST)

कपूरथला (भूषण): कार की खातिर एक विवाहित महिला को बच्ची सहित घर से बाहर निकालने के मामले में थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मुख्तियार कौर पत्नी शारदा राम निवासी मोहल्ला रायका कपूरथला ने एस.एस.पी. कपूरथला संदीप शर्मा को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह पंजाब पुलिस से हैड कांस्टेबल के पद से रिटायर हुई है, उसके पास उसकी दोहती रहती है जिसकी वर्ष 2015 में उसने मनप्रीत सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी मोहल्ला प्रताप सिंह वाला हैबोवाल रोड सामने दाना मंडी लुधियाना के साथ शादी की थी। शादी में उसने अपनी हैसियत से कहीं अधिक दहेज दिया था पर मनप्रीत सिंह ने उसकी दोहती को मारपीट कर दहेज की खातिर घर से निकाल दिया। तब से उसकी दोहती उसके पास रह रही है। उसकी दोहती एक बच्ची की मां है। लेकिन मनप्रीत अपनी बेटी व पत्नी को अपने पास लेकर नहीं गया।

इस संबंधी कई बार पंचायती तौर पर भी मनप्रीत ने मारपीट न करने का वायदा किया तथा खर्चा करने की भी बात कही लेकिन इसके बावजूद भी मनप्रीत अपने वायदे पर खरा नहीं उतरा तथा उसकी दोहती के साथ बुरा व्यवहार करता रहा। जब मनप्रीत ने दहेज में कार लाने की मांग की तो उसने उसको बताया कि वह एक गरीब महिला है इसलिए वह अपनी दोहती को कार नहीं दे सकती तो उसने अपनी पत्नी व बच्ची को घर से निकाल दिया।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी मनप्रीत सिंह कोई काम नहीं करता जिसके कारण वह उसकी दोहती से दहेज की मांग करता है। जिस कारण उसे न्याय के लिए एस.एस.पी. के समक्ष गुहार लगानी पड़ी। एस.एस.पी. ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वूमैन सैल को जांच के आदेश दिए। वूमैन सैल तथा फैमिली वैल्फेयर कमेटी ने अपनी जांच के दौरान आरोपी मनप्रीत सिंह के खिलाफ लगे सभी आरोप सही पाए। जिसके आधार पर मनप्रीत सिंह के खिलाफ थाना सिटी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Anjna