अमरीका में घायल हुए पंजाबी युवक की मौत, दो बहनों का था इकलौता भाई

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 02:09 PM (IST)

अमरीका/ कपूरथलाः अमरीका के शहर सिनसिनाती में घायल हुए पंजाबी व्यक्ति जसप्रीत सिंह की आज मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह लगभग 10 दिनों से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा था। मृतक जसप्रीत पंजाब के नडाला का रहने वाला था। गौरतलब है कि 10 मई, 2018 को जसप्रीत सिंह पुत्र मेवा सिंह अपने घर के बाहर सैर कर रहा था कि उसे एक काले व्यक्ति ने गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई।

जसप्रीत सिंह करीब 8 सालों से अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ अमरीका में रह रहा थी। पुलिस ने काले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। जसप्रीत के घायल होने की खबर सुनते ही उसके परिजन अमरीका के लिए रवाना हो गए थे तथा वहीं पर जसप्रीत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जसप्रीत अपनी, दो बहनों का अकेला भाई था। जसप्रीत के पिता मेवा सिंह जो पूर्व फौजी थे, की मौत तीन साल पहले एक सड़क हादसे में हो गई थी। 

Anjna