सड़क के किनारों पर कूड़ा फैंकना बंद करवाने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 01:48 PM (IST)

ढिलवां (जगजीत): स्थानीय क्षेत्र के सफाई ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा आबादी के नजदीक ही सड़क किनारों पर कूड़ा डम्प कर देने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए नम्बरदार करमजीत सिंह ढिल्लों अध्यक्ष बाबा ब्रह्मदास कमेटी, करनदीप सिंह खख सियासी सचिव विधायक सुखपाल सिंह खैहरा, अरजिन्द्र सिंह, तरलोचन सिंह ढिल्लों, सुखविन्द्र सिंह घूग अध्यक्ष सहकारी सभा आदि ने बताया कि सफाई ठेकेदार की कथित अनदेखी के कारण नगर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिसके चलते न सिर्फ लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका है, बल्कि आवाजाही में परेशानियां पेश आती हैं। लोगों की मांग है कि उक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News