पंजाब में 3942 मरीज डेंगू पॉजीटिव

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 04:47 PM (IST)

फगवाड़ा(अशोक कौड़ा): पंजाब में 3942 मरीजों के डेंगू पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा 1 जनवरी से 10 अक्तूबर तक का है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव पुनीत गोयल ने आज फगवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में फगवाड़ा में फैले डेंगू की समीक्षा उपरांत दी। इस अवसर पर नगर निगम फगवाड़ा के आयुक्त वख्तावर सिंह, सिविल सर्जन कपूरथला डा. बलवंत सिंह, सहायक कमिश्नर सुरजीत सिंह, संयुक्त कमिश्नर ज्योति वाला महू, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. दविंद्र सिंह व राज्य के वरिष्ठ अधिकारी डा. सुमित शर्मा भी उपस्थित थे। गोयल ने अधिकारियों सहित डेंगू प्रभावित हदियाबाद व अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। 

सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने फगवाड़ा के 24 हजार घरों का निरीक्षण किया। 429 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया जबकि डेंगू का लारवा 600 कंटेनरों में भी पाया गया। उन्होंने क्षेत्र में 159 डेंगू पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर प्रात: 8 से 10 बजे व सायं 3 से 5 बजे तक काटता है। उन्होंने लोगों को पूरा शरीर ढक कर रखने व कहीं भी साफ पानी खड़ा न होने देने की अपील की। इस दौरान क्षेत्र में अनेक स्थानों पर आज फॉङ्क्षगग भी करवाई गई।

swetha