कपूरथला में डिजीटल म्यूजियम व लाइट एंड साऊंड शो कल से

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 11:16 AM (IST)

कपूरथला(महाजन): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित डिजीटल म्यूजियम व लाइट एंड साऊंड शो नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया सरकारी कालेज कपूरथला के ग्राऊंड में होगा। पंजाब सरकार द्वारा करवाया जा रहा अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त यह प्रोग्राम लगातार 3 दिन लोगों को रूहानी रंग में रंगने के लिए अध्यात्मिक माहौल बनाएगा। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर इंजी. डी.पी.एस. खरबंदा ने बताया कि 23 से 25 अक्तूबर तक डिजीटल म्यूजियम स्थापित किया जाएगा, जो लोगों के देखने के लिए तीनों दिन सुबह 6.30 से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। अत्याधुनिक तकनीकों वाले इस म्यूजियम में गुरु साहिब के जीवन को मल्टी मीडिया तकनीकों द्वारा रूपमान किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि 24 व 25 अक्तूबर शाम को गुरु साहिब के जीवन व शिक्षाओं पर रोशनी डालते लाइट एंड साऊंड शो चलेंगे, जोकि दोनों दिन शाम 7 से 7.45 बजे व 8.30 से 9.15 बजे तक होंगे। उन्होंने बताया कि रंगदार दृश्य पेशकारियां, अत्याधुनिक लेजर तकनीकों व विलक्षण ध्वनियों वाला 45 मिनट का लाइट एंड साऊंड शो कपूरथला की धरती पर अपनी किस्म का पहला ऐसा शो होगा। उन्होंने कपूरथला निवासियों को निमंत्रण दिया कि वे इस विलक्षण नजारे का गवाह बनने के लिए अपने परिवारों सहित पहुंचे। उन्होंने यह भी बताया कि सुल्तानपुर लोधी में शताब्दी समारोहों दौरान 1 से 12 नवम्बर तक ऐसे प्रोग्राम करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 10 से 11 नवम्बर तक सब डिवीजन भुलत्थ के गांव मंडी मंड कुला में ब्यास दरिया में फ्लोटिंग लाइट एंड साऊंड शो करवाया जाएगा। 

Edited By

Sunita sarangal