शिक्षा बचाओ मंच की जिला स्तरीय विचार-विमर्श मीटिंग सम्पन्न

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 02:04 PM (IST)

कपूरथला(मल्ली): सरकारी स्कूल शिक्षा बचाओ मंच कपूरथला के पदाधिकारी, अध्यापकों व सरगरम कार्यकारी मैंबर अध्यापकों की आज स्थानीय बाग में जिला स्तरीय विचार-विमर्श मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता रछपाल सिंह वड़ैच, रवि वाही, सरताज सिंह, सुखदयाल सिंह झंड, पंकज बाबू व विपन कुमार आदि ने की।

मीटिंग दौरान शिक्षा बचाओ मंच के नेता अध्यापकों ने एकमत होकर कहा कि कांग्रेस सरकार जानबूझ कर अध्यापकों को परेशान करने के लिए नई-नई शिक्षा नीतियां लागू कर रही है, जिसका विरोध करने के लिए समूह अध्यापक जत्थेबंदियां एक मंच पर एकत्रित हुई हैं व अब कांगे्रस सरकार के हर नादिरशाही फैसले का विरोध करके सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार विरुद्ध आरंभ किए जाने वाले संघर्ष की रणनीति बनाने के लिए 21 मार्च को ब्लॉक स्तर पर नई तबादला नीति व अन्य तुगलकी फैसलों की कापियां फूंकी जाएंगी।

इसी तरह 2 अप्रैल से पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब, प्री-नर्सरी प्रोजैक्ट आदि अन्य अनेक चल रहे प्रोजैक्टों का मुकम्मल बायकाट किया जाएगा। इसके लिए जिले भर के 8 शिक्षा ब्लॉकों के समूह बी.एम.टीज व सी.एम.टीज ने मंच को पढ़ो पंजाब का बायकाट करने का विश्वास दिलाया व स्कूलों में बैठकर सिर्फ पढ़ाने का फैसला लिया। 

Punjab Kesari