दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 10:09 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): दहेज के लिए एक विवाहित महिला से मारपीट कर उसे घर से बाहर निकालने के मामले में थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 498ए, 406, 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गांव रजापुर निवासी एक महिला ने थाना सदर कपूरथला की पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी वर्ष 2017 में शादी रोहित उर्फलक्की पुत्र कश्मीरी लाल निवासी गांव रजापुर के साथ हुई थी। जिसमें उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। शादी के कुछ दिनों के बाद उसका पति रोहित उर्फ लक्की आबूधाबी चला गया। इस दौरान उसका ससुर कश्मीरी लाल, सास सुदेश, ननद ज्योति उसे कम दहेज का ताना मार कर तंग परेशान करने लगे तथा उसके साथ मारपीट का दौर शुरू कर दिया। 

इस दौरान उसे कई बार अपने मायके भी जाना पड़ा लेकिन उसके पिता ने उसका घर बसाने की खातिर उसे वापस घर भेज दिया। इसी दौरान उसका पति आबूधाबी से वापस आ गया तथा छोटा हाथी वाहन लेने के लिए दबाव डालने लगा। इस दौरान वह 8 महीने की गर्भवती हो गई। डाक्टरी उपचार के मकसद से सभी आरोपी उससे ससुराल से और भी रकम लाने का दबाव डालने लगे। जब उसने इतनी रकम लाने से इंकार कर दिया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। मारपीट होने के कारण उसे चोटें लगीं तथा वह सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन है। थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर रोहित उर्फ लक्की, सुदेश, कश्मीरी लाल तथा ज्योति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

swetha