विदेशी नस्ल के प्रशिक्षित कुत्तों ने उड़ाई केंद्रीय जेल ड्रग माफिया की नींद
punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 08:56 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): लंबे समय से ड्रग माफिया की गतिविधियों से जूझ रही केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला के भीतर विदेशी नस्ल के लाए गए 2 प्रशिक्षित लैबरा कुत्तों ने विगत कुछ सप्ताह के दौरान जेल कॉम्पलैक्स के भीतर चल रही ड्रग विरोधी मुहिम में जहां नशा माफिया की कमर तोड़ दी है, वहीं नशा सूंघने वाले इन दोनों विदेशी कुत्तों ने नशे के आदी कई कैदियों व हवालातियों को पकडऩे में अहम रोल अदा किया है। |
विगत 6 वर्षों से ड्रग माफिया की गतिविधियों से जूझ रही थी केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला
वर्ष 2011 में जालंधर कमिश्नरेट जालंधर देहाती तथा कपूरथला जिलों के लिए बनाई गई केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत 6 वर्षों के दौरान ड्रग बरामदगी के सैंकड़ों मामले सामने आए थे, जिसके दौरान जेल प्रशासन द्वारा लगातार सर्च करने के बावजूद भी जेल भीतर ड्रग तस्करी का सिलसिला बंद नहीं हो रहा था। जेल प्रशासन ने कई नई तरह की योजनाओं को लागू कर जेल में नशे के कारोबार को बंद करने की कोशिश की थी लेकिन इसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आ पाया था लेकिन इसी दौरान कुछ महीने पहले केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला के सुपरिंटैंडैंट का पदभार संभालने वाले एस.पी. खन्ना ने एक नई योजना की शुरूआत करते हुए चंडीगढ़ मुख्यालय की मंजूरी से जेल में नशे को सूंघने वाले 2 लैबरा कुत्तों को तैनात करवाया जिनके साथ जेल से संबंधित स्टाफ को भी अटैच किया गया। विदेशी नस्ल के उक्त दोनों कुत्तों को ड्रग पकडऩे की विशेष ट्रेङ्क्षनग हासिल है जिन्होंने पिछले 5-6 महीनों में अपनी तैनाती के दौरान जेल की विभिन्न बैरकों की सर्च करते हुए बड़ी संख्या में ऐसे कैदियों व हवालातियों को पकड़़वाने में भारी कामयाबी हासिल की है जो जेल के भीतर ड्रग तस्करी की गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहे थे। इन प्रशिक्षित कुत्तों ने जेल स्टाफ को धोखा देने के मकसद से जमीन के नीचे दबाई गई ड्रग की खेप भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।