जेल में 4 हवालातियों से नशीला पाऊडर व मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 04:22 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि चलाई गई सर्च मुहिम के दौरान एक महिला हवालाती सहित 4 हवालातियों से 3 मोबाइल, 3 सिम कार्ड व नशीला पाऊडर बरामद किया गया है। चारों आरोपियों के खिलाफ धारा कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों तक जेल काम्पलैक्स में कैसे नशीला पाऊडर व मोबाइल पहुंचे इस संबंधी उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें जल्द ही प्रोडेक्शन वारंट पर थाना कोतवाली लाया जाएगा।

जानकारी अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल रोहित चौधरी के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चल रही विशेष चैकिंग मुहिम के तहत विगत रात्रि केंद्रीय जेल में जेल प्रशासन द्वारा ए.आई.जी. जेल एस.पी. खन्ना की निगरानी में सभी बैरकों की चैकिंग की गई। चैकिंग मुहिम के दौरान सहायक सुपरिटैंडैंट सतनाम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने हवालाती सर्बजीत सिंह उर्फ साबी पुत्र रणजोध सिंह निवासी गांव सिधवा थाना सदर कपूरथला व हवालाती जसविंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव बादशाहपुर थाना कोतवाली कपूरथला से तलाशी के दौरान एक मोबाइल, 2 सिम कार्ड तथा 7 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया।वहीं दूसरी ओर सहायक सुपरिटैंडैंट अमरीक सिंह व सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने महिला व पुरुष बैरकों की तलाशी के दौरान हवालाती महिला संदीप कौर पत्नी अमरीक सिंह निवासी डायमंड एवेन्यूू जालंधर तथा कैदी जगजीवन सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी खानपुर थाना सुभानपुर कपूरथला से 2 मोबाइल व एक सिम कार्ड बरामद किया।

swetha