नशा तस्कर की 1.48 करोड़ की प्रापर्टी हुई जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 05:48 PM (IST)

होशियारपुर/गढ़शंकर: पंजाब सरकार के निर्देशानुसार व एस.एस.पी. सुरेंदर लांबा के दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए दलजीत सिंह खख डी.एस.पी. सब-डिवीजन गढ़शंकर की अगुवाई में एक नशा तस्कर की प्रापर्टी को जब्त कर लिया गया है।

थाना माहिलपुर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह जोड़ा व इंस्पैक्टर प्रभजोत कौर इंचार्ज एंटी ड्रग यूनिट-कम-मुख्यथाना अधिकारी सदर द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बलवीर सिंह उर्फ वीरा पुत्र उमराव सिंह निवासी टूटो मजारा की 1 करोड़ 48 लाख 60 हजार की प्रापर्टी को जब्त करने की कर्रवाई को अंजाम दिया गया है।

उक्त नशा तस्कर के खिलाफ 7 मुकद्दमे दर्ज हैं। नशा बेचकर बनाई प्रापर्टी (कुल 89 कनाल तथा 5 (1/2) मरले जमीन), गांव टूटो मजारा में एक रिहायशी मकान तथा एक ट्रैक्टर, सारी प्रापर्टी की कुल कीमत 1 करोड़ 48 लाख 60 हजार बनती है, को 68 एफ (2) के तहत कंपीटैंट अथॉर्टी तथा एडमिनीस्ट्रेटर, एस.ए.एफ.ई.एम. (एफ.ओ.पी.ए.) 1976 एंड एन.डी.पी.एस. एक्ट नई दिल्ली के तहत जब्त किया गया है।

पुलिस ने नशा बेचने वाले तस्करों को सख्त चेतावनी भी दी गई है कि नशा बेचने वाले तस्करों को माफ नहीं किया जाएगा व उनकी प्रापर्टी को भी जब्त कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala