दूसरे प्रदेशों से संबंधित संदिग्ध व्यक्ति कर रहे गांजे की तस्करी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 04:30 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): विगत कुछ वर्षों से जिला सहित पूरे प्रदेश में बिहार-नेपाल से तस्कर होकर आने वाले गांजे की बरामदगी काफी बड़ी मात्रा में हो रही है। यदि पुलिस रिकार्ड की ओर नजर दौड़ाई जाए तो विगत एक दशक के दौरान जिले के 15 थाना क्षेत्रों में गांजा बरामदगी के लगभग 70 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें ज्यादातर गिरफ्तार आरोपी दूसरे प्रदेशों से संबंधित वे लोग थे जो मजदूरी के बहाने पंजाब में आते हैं तथा झुग्गी-झोंपड़ी क्षेत्रों में बस जाते हैं। विगत 10-15 वर्षों से कपूरथला शहर व रेलकोच फैक्टरी क्षेत्र में बड़े स्तर पर झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियां बन गई हैं। जहां पर बड़ी संख्या में संदिग्ध व्यक्तियों के रहने संबंधी सूचना मिलने पर पुलिस टीमें कईयों को सर्च के दौरान हिरासत में भी ले चुकी हैं। वहीं कई आपराधिक मामलों में झुग्गी-झोंपडिय़ों से संबंधित काफी संख्या में असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। 

वर्णनीय है कि झुग्गी-झोंपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों का नाम व पता दर्ज करने के लिए पूरे प्रदेश में विभिन्न थाना क्षेत्रों को आदेश जारी किए गए हैं, ताकि ऐसे संदिग्ध लोगों के मूल प्रदेशों की पुलिस से आपराधिक डिटेल निकलवाकर उन्हें पकड़ा जा सके लेकिन फिलहाल काफी बड़ी संख्या में ऐसे संदिग्ध लोग झुग्गी-झोंपड़ी बस्तियों में बस चुके हैं जो अपनी संदिग्ध गतिविधियों के कारण जहां कई बार पकड़े भी गए हैं, वहीं इनके पास रात के समय नशेड़ी युवकों का आना-जाना लगा रहता है। बताया जाता है कि बिहार-नेपाल सीमा पर गांजे की कीमत काफी कम होने के कारण काफी संख्या में इन प्रदेशों से संबंधित लोग गांजा लाकर पंजाब के विभिन्न जिलों में सप्लाई कर रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य तबाह हो रहा है लेकिन इसके बावजूद भी ऐसे असमाजिक तत्वों को पकडऩे के लिए फिलहाल झुग्गी-झोंपड़ी क्षेत्रों में सर्च मुहिम नहीं चलाई जा रही है। 

swetha