कंप्यूटर अध्यापकों की ओर से शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव 15 को

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 10:21 PM (IST)

कपूरथला (मल्ली): कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब जिला कपूरथला के ब्लाक कपूरथला की अहम मीटिंग शुक्रवार को कैमरा बाग में आयोजित की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव अरुनदीप सिंह सैदपुर, जिलाध्यक्ष रमन शर्मा और महासचिव जगजीत सिंह थिंद ने कहा कि 7000 रैगूलर कंप्यूटर अध्यापकों व इंटरम रिलीफ और ए.सी.पी. जैसी सुविधाएं लागू नहीं की जा रही। इस संबंधी गत लंबे समय से जत्थेबंदी की सरकार स्तर पर कई मीटिंग हुई है, परंतु सरकार की ओर से इसका हल निकालने की बजाए टाल-मटोल की नीति अपनाई हुई है, जिस पर समूह कंप्यूटर अध्यापकों में सरकार प्रति भारी रोष पाया जा रहा है।

यूनियन नेताओं ने बताया कि सरकार की इस टाल-मटोल की नीति से दुखी होकर एक बार फिर कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष शुरु करने के लिए मजबूर हो गए है। इसी संघर्ष के पहले पड़ाव के तहत कंप्यूटर अध्यापक यूनियन की ओर से 15 मार्च दिन रविवार को संगरुर में प्रदेश स्तरीय रैली की जाएगी और शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव किया जाएगा, जिसमें पंजाब भर के समूह कंप्यूटर अध्यापक अपने परिवारों सहित शामिल होंगे। यदि फिर भी सरकार ने कंप्यूटर अध्यापकों की मांगें न मानी, तो आने वाले दिनों में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस अवसर पर सरवन कुमार, बीर मोहन, अमरजीत सिंह, सुरिन्दर सिंह, अनमोल सहोता, सुनील नाहर, भुपिन्दर सिंह, शमशेर सिंह, जतिन्दर सिंह, दविन्दर सिंह, पवन कुमार, राज कुमार, गौरव गुप्ता आदि उपस्थित हुए।

Mohit