रोष से भरे कर्मचारियों ने रैली निकाल कैप्टन का पुतला जलाया

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 01:19 PM (IST)

कपूरथला. दी क्लास फोर गवर्नमैंट इम्प्लाइज यूनियन जिला कपूरथला ने एक रोष रैली जिला हैडक्वार्टर से शुरू करके जिला खजाना दफ्तर तक निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का पुतला जलाकर नारेबाजी की। इसकी अध्यक्षता पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष जसविंद्रपाल उग्गी ने की। 

रैली में महासचिव विनोद बावा और सीनियर उपाध्यक्ष किशोरी लाल ने बताया कि कैप्टन सरकार पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनरों से विधानसभा चुनाव से पहले किए वायदों को लागू करने से पीछे हट गई है और बातचीत के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं, जिसके कारण कर्मचारियों को संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में संघर्ष और तेज किया जाएगा।
 इस अवसर पर चेयरमैन नरिंद्र शीतल, उपाध्यक्ष प्रेम लाल, मङ्क्षहद्र सिंह, हरमेल सिंह ढिल्लों, बलविंद्र, अर्जन, सरवन सिंह, मेजर सिंह, लवप्रीत सिंह, विनोद, तरसेम सिंह सहोता, करमजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे। 

ये हैं मांगें 

  • *पे-कमीशन की रिपोर्ट लागू करना। 
  • *कच्चे कर्मचारियों को पक्के करना।  
  • *डी.ए. की बकाया पड़ी किस्तों को जारी करना।
  • *पुरानी पैंशन स्कीम को लागू करना।
  • * 10वीं पास दर्जा-4 कर्मचारियों को तरक्की देकर दर्जा-3 में बिना किसी शर्त के प्रमोट करना।

somnath