ई.वी.एम्स की सुरक्षा अद्र्धसैनिक बलों व पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 10:13 AM (IST)

कपूरथला (महाजन): लोकसभा चुनावों दौरान कपूरथला व सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दौरान प्रयोग में लाई गई ई.वी.एम. मशीनों को अर्धसैनिक बलों व पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा में विरसा विहार कपूरथला में लाया गया। यहां इन सभी ई.वी.एम. मशीनों को अद्र्धसैनिक बलों व पुलिस की निगरानी में रखा गया है, जिन्हें अब 23 मई को वोटों की गिनती के दौरान चुनाव आयोग की टीमों द्वारा ऑप्रेट किया जाएगा। 

गौरतलब है कि 19 मई को कपूरथला जिला के 2 विधानसभा क्षेत्र कपूरथला व सुल्तानपुर लोधी में पड़े मतों की गिनती विरसा विहार कपूरथला में की जाएगी और भुलत्थ व फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की गिनती आई.टी.आई. कालेज होशियारपुर में की जाएगी। दोनों विधानसभा क्षेत्रों की ई.वी.एम. मशीनें, जिसमें कपूरथला की 184 व सुल्तानपुर लोधी की 190 मशीनों को कड़ी सुरक्षा में विरसा विहार कपूरथला लाया गया। यहां 23 मई तक सभी ई.वी.एम. मशीनें अद्र्धसैनिक बलों व पुलिस टीमों की निगरानी में रहेंगी। 


 

swetha