महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, 8 महिलाएं गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 10:48 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा पुलिस थाना सतनामपुरा की पुलिस टीम ने इलाके में सक्रिय महिला चोर गैंग का पर्दाफाश कर कुल 8 आरोपी महिला चोरो को गिरफ्तार करने की अहम सूचना दी है। 

पंजाब केसरी से वार्तालाप करते हुए पुलिस थाना सतनामपुरा के एसएचओ ओंकार सिंह ने बताया कि धरी गई महिला आरोपी चोरो की पहचान सोनिका उर्फ पूजा पुत्री सुरेश कुमार, सोनिया पत्नी अमरीक, बिंदिया पत्नी मियंक उर्फ राजू, शिंदो पत्नी किंदर,मुक्ता पत्नी खरैती, शालीनी उर्फ रीना पत्नी राजीव उर्फ गांधी, गुड्डी पत्नी सौरव व रशमी पुत्री राजीव पत्नी हैप्पी सभी वासी पहचान नगर फगवाड़ा के रूप में है। आरोपी महिला चोर गैंग ने स्थानीय एक पीजी में सेंधमारी कर वहां पर बाथरूम में लगे 14 नल व 4 शावर आदि चोरी किए है। 

इस संबंधी पुलिस ने चोरी का शिकार बने बिशन पाल पुत्र प्यारा वासी गांव चहेडू फगवाड़ा के बयान पर विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत पुलिस केस रजिस्टर किया हुआ है। आरोपी महिला चोर गैंग की चोरी करने के दौरान सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस महिला चोरो से पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी महिला चोरो को स्थानीय अदालत में पेश कर दिया है। अदालत ने आरोपी महिला चोरो को 14 दिनो की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए है। पुलिस तफतीश जारी है।

Mohit