मुख्य बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में ली गई यात्रियों के सामान की तलाशी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 01:41 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): त्यौहारों के दृष्टिगत विरोधी तत्वों पर नजर रखने के उद्देश्य से पी.सी.आर. टीम कपूरथला ने मुख्य बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन में चैकिंग मुहिम चलाई।इस दौरान दूसरे शहरों से आने-जाने वाली बसों व रेलगाडिय़ों की तलाशी ली गई। वहीं इस दौरान यात्रियों के सामान की चैकिंग की गई तथा बिना उद्देश्य से घूमने वाले कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उन्हें चेतावनी दी गई। दीवाली सहित कई त्यौहारों को देखते हुए एस.एस.पी. सतिंद्र सिंह ने जिले के सभी 15 थानों तथा विभिन्न विंगों की पुलिस को लगातार चैकिंग करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि समाज विरोधी तत्वों की गतिविधियों को रोका जा सके। 

इसके दृष्टिगत पी.सी.आर. टीम कपूरथला के इंचार्ज भूपिंद्र सिंह ने 30 के लगभग पी.सी.आर. कर्मचारियों व अधिकारियों को साथ लेकर मुख्य बस स्टैंड कपूरथला से चैकिंग शुरू करते हुए जहां दूसरे शहरों से आने व जाने वाली बसों की तलाशी ली, वहीं बसों में सवार यात्रियों के सामान की जांच की। चैकिंग दौरान पी.सी.आर. टीम ने बस स्टैंड में बैठे यात्रियों के सामान की तलाशी ली। इसके बाद पी.सी.आर. टीम ने रेलवे स्टेशन कपूरथला में पहुंच कर आसपास के क्षेत्रों की चैकिंग करने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन में मौजूद यात्रियों के सामान की तलाशी ली। इस मौके पर संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों को चेतावनी दी गई। पी.सी.आर. टीम की चैकिंग मुहिम करीब 3 घंटे तक जारी रही। 
 

bharti