मुख्य बस स्टैंड में दूसरे शहरों से आने-जाने वाली बसों की ली तलाशी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:19 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): अमृतसर में रविवार को एक धार्मिक डेरे में हुए आतंकी हमले को देखते हुए डी.जी.पी. पंजाब सुरेश अरोड़ा द्वारा जारी किए गए हाई अलर्ट के तहत पी.सी.आर. कपूरथला ने शहर में बड़े स्तर पर सर्च मुहिम चलाते हुए जहां मुख्य बस स्टैंड सहित विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों में चैकिंग की, वहीं दूसरे शहरों से आने-जाने वाली बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की तलाशी ली। इस दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए राऊंडअप भी किया गया। अमृतसर की घटना को लेकर प्रदेशभर में सख्त चैकिंग करने आदेशों के तहत एस.एस.पी. कपूरथला सतिंद्र सिंह के आदेशों पर काम करते हुए पी.सी.आर. टीम कपूरथला के इंचार्ज भूपिंद्र सिंह रंधावा ने 30 के करीब पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर मुख्य बस स्टैंड में बड़े स्तर पर चैकिंग मुहिम चलाई। 

इस दौरान जहां बस स्टैंड में बिना काम घूम रहे युवकों को कड़ी चेतावनी दी गई, वहीं बस स्टैंड में रखे सामान की तलाशी ली गई। संदिग्ध नजर आने वाले कई व्यक्तियों के नाम व पते नोट किए गए। पी.सी.आर. की इस कार्रवाई के दौरान अमृतसर, जालंधर, फरीदकोट, अबोहर व चंडीगढ़ जैसे शहरों से आने-जाने वाली बसों की तलाशी ली गई। पी.सी.आर. टीम ने शहर के कई भीड़भाड़ वाले स्थानों की चैकिंग की। पी.सी.आर. टीम की यह चैकिंग मुहिम करीब 4 घंटे तक जारी रही। 

bharti