पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ.आई.आर. से खफा प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 10:23 AM (IST)

कपूरथला (भूषण): थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस द्वारा लड़ाई-झगड़े के एक मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करने से खफा प्रदर्शनकारियों ने पुराने कचहरी कॉम्पलैक्स के बाहर मुख्य सड़क पर करीब 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां सुल्तानपुर लोधी व रेल कोच फैक्टरी को जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं धरना प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली। हालांकि इस धरना प्रदर्शन को लेकर थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस द्वारा विगत दिनों 2 गुटों में लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना के आधार पर धारा-307 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कई लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज एक पक्ष के लोगों ने दर्ज मामले को झूठा करार देते हुए पुराने कचहरी कॉम्पलैक्स के बाहर मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग करते हुए तलवंडी चौधरियां पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को धक्केशाही बताया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. सिटी इंस्पैक्टर सुखपाल सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करते हुए पूरे मामले की जांच का भरोसा दिया, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए। इस दौरान कचहरी चौक से लेकर सुल्तानपुर लोधी मार्ग को जाने वाले कई रास्तों पर जाम लग गया। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने धरना उठा दिया।

Isha