शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 01:27 PM (IST)

फगवाड़ा(मुनीष चड्ढा): फगवाड़ा के मॉडल टाऊन इलाके में शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक मकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने उपरांत तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। मकान मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि वह सुबह 10 बजे दुकान से घर वापस आए तो देखा कि घर के निकट काफी धुआं था। जब वह छत पर गए तो पाया कि उनके किराएदार के कमरे में आग लगी हुई थी। वह तुरंत फायर बिग्रेड के दफ्तर गए और उन्हें अपने साथ लेकर आए।  

 मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मेहनत के साथ आग पर काबू डाला। घटना की सूचना पाकर किराएदार भी पहुंच गया। जीत पाल अग्रवाल पुत्र रतन चंद वासी पठानकोट ने बताया कि वह 12 वर्षों से लवली यूनिवर्सिटी में प्रोफैसर हैं व मॉडल टाऊन में इसी कोठी में किराए पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने कमरे को अच्छी तरह से बंद करके गए थे।मालिक ने सूचित किया कि आपके कमरे में आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि कमरे के अंदर फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो गया है व विद्यार्थियों के जरूरी कागजात भी जल गए हैं। उनका करीब 1 लाख से अधिक का नुक्सान हुआ है।

swetha