700 एकड़ पराली की गांठों को लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 02:59 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी: क्षेत्र के गांव जब्बोवाल में सोमवार सुबह बड़ी मात्रा में एकत्रित की गई पराली की गांठों को अचानक आग लगने की घटना घटी है। इसमें पराली की गांठों से भरी 2 ट्रालियां, एक पानी की टंकी सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने का कारण मालूम नहीं हो सका है। लेकिन आग लगने की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इसकी पुष्टि एस.एच.ओ. सुल्तानपुर लोधी लखविंदर सिंह ने भी की है।

मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर लोधी के गांव नसीरपुर वासी किसान रणजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह ने पराली को संभालने और उसके उपयोग के लिए काम करते हुए गांव जब्बोवाल में एक स्थान पर पराली का स्टॉक रखा हुआ था। जिसमें लगभग 700 एकड़ भूमि की पराली की गांठे बनाकर रखी हुई थी। जो कि डिमांड के अनुसार बेचने का काम करता था। इस स्टॉक को सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। जिसमें पराली की गांठों से भरी 2 ट्रालियां, पानी की टंकी तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से लाखों का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद ए.एस.आई. लखवीर सिंह की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम ने रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाया गया।

इस रैस्क्यू ऑप्रेशन में गांव निवासियों ने भी सहयोग दिया। पीड़ित किसान रणजीत सिंह ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि इस आग की घटना में उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। उन्होंने कर्जा लेकर लगभग 700 एकड़ भूमि की पराली खरीद कर गांठे बनाकर रखी हुई थी। जो आज आग लगने से राख हो गई। रणजीत सिंह ने प्रशासन से आर्थिक सहायता करने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal