आग से किसान का घर जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 08:24 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर/तिलकराज): सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र में सागरां में आज प्राकृतिक आपदा के कारण आग लग जाने से किसान परमजीत सिंह पुत्र महिल सिंह वासी भीम कदीया का घर जलकर राख हो गया। गांव वासियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग से हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और विधायक नवतेज चीमा भी खुद घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित किसान परमजीत सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे दरिया पार लगी आग से निकली चिंगारी से उसके घर में आग लग गई जिससे भड़की आग ने कीमती सामान को जला कर नष्ट कर दिया और पशुओं के चारे के लिए रखी तूड़ी भी आग की चपेट में आ गई। विधायक चीमा ने किसान के साथ दुख सांझा किया और अपनी ओर से नकद आॢथक सहायता प्रदान की।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि वे पीड़ित परिवार की सहायता करें। इस मौके पर गांव वासियों ने किसान को जल्द आॢथक सहायता प्रदान करने की मांग की। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस मुखतार सिंह भगतपुर, जोन इंचार्ज जगजीत सिंह चंदी, एम.एच.ओ. कबीरपुर जसमेल कौर, किसान परमजीत सिंह बाऊपुर, हरचनण सिंह बग्गा, सी. कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत सिंह सागरां, सरपंच मलविन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह सांझडा उपस्थित थे।

Anjna