मामूली विवाद के दौरान चली गोली लगने से हुई युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 06:04 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): नजदीकी गांव भंडाल बेट में विगत रात्रि मामूली विवाद के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। जिस दौरान दूसरे पक्ष से संबंधित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना में शामिल जहां सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं थाना ढिलवां की पुलिस ने कई अज्ञात व्यक्तियों सहित 25-30 आरोपियों के खिलाफ कत्ल के मामले सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सिंकदर पुत्र गग्गू निवासी भंडाल बेट, जो कि गांव के बाहर बने डेरे में रहता था, का अपनी पड़ोस में रहती बहन राजिया पत्नी कशमीरा के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिस दौरान विगत कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच भैंसे बांधने को लेकर भी झगड़ा चल रहा था। इस झगड़े को निपटाने के लिए उनका चाचा सूरती मोहल्ला महतबागढ़ कपूरथला से उनके पास पंचायत के साथ आया था। इसी दौरान आपसी बहस के बीच रजिया की बहू ने जंडियावाला गुरु जिला अमृतसर में रहते अपने भाईयों को फोन कर दिया। जिसके दौरान जंडियाला गुरु से रजिया की बहू के भाई 20-25 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके दौरान दोनों पक्षों में हुई टकराव में गोली चल गई। जिसमें से एक गोली अमृतसर से आए विशाल नामक युवक के लग गई तथा दूसरी गोली कपूरथला से आए सूरती के लग गई। जिस दौरान काफी गंभीर हालत में पहुंच चुके विशाल को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वहीं सूरती को सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया गया। जिसकी हालत फिलहाल स्थिर है। 

घटना की सूचना मिलते ही एस.पी.डी. सरबजीत सिंह बाहिया, डी.एस.पी.(डी) सुरिन्दर चांद, डी.एस.पी. भुलत्थ जतिन्दर जीत ङ्क्षसह, सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर परमजीत सिंह तथा एस.एच.ओ. ढिलवां हरजिन्दर ङ्क्षसह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिस दौरान सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना ढिलवां की पुलिस ने दोनों पक्षों के साथ संबंधित 25-30 आरोपियों रजिया पत्नी कशमीरा, साजन पुत्र कशमीरा निवासी भंडाल बेट, विक्की कुमार पुत्र अमरीक कुमार, शिमला पत्नी अमरीक कुमार, अमरीक कुमार, विजय पुत्र अमरीक कुमार निवासी जंडियाला गुरु तथा 11-12 अज्ञात आरोपियों के साथ साथ दूसरे पक्ष के साथ संबंधित सूरती पुत्र गुग्गा निवासी मोहल्ला महताबगढ़ कपूरथला, उसके भाई राज, सिंकदर ङ्क्षसह, विक्की तथा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर मृतक विशाल की लाश को अमृतसर के निजी अस्पताल से लाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भेज दिया गया है। वहीं मामले में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

Mohit