जिले के 5 ब्लाकों को पंचायती चुनावों के लिए 70 कलस्टरों में बांटा

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 11:47 AM (IST)

 कपूरथला,सुलतानपुर लोधी(पंकेस): राज्य चुनाव कमीशन पंजाब की ओर से पंचायती चुनाव संबंधी किए ऐलान के अनुसार जिले की 546 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 15 दिसम्बर से शुरू होगी, जिसके लिए जिले में 70 रिटॄनग अफसर निर्धारित विभिन्न जगहों पर नामांकन-पत्र प्राप्त करेंगे।

इस संबंध में जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर कपूरथला मोहम्मद तैयब ने बताया कि पंचायती चुनावों के बारे में नामांकन-पत्र 15 से 19 दिसम्बर तक (रविवार को छोड़कर) सुबह 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिए जिले के 5 ब्लाकों को 70 कलस्टरों में बांटा गया है और इनके लिए 70 रिटॄनग अफसर व 70 सहायक रिटॄनग अफसर लगाए गए हैं। कपूरथला ब्लाक को 16, ढिलवां को 13, नडाला को 12, फगवाड़ा को 14 और सुल्तानपुर लोधी ब्लाक को 15 कलस्टरों में बांटा गया है। 

उन्होंने बताया कि नामांकन-पत्रों की पड़ताल 20 दिसम्बर को होगी और वापसी 21 दिसम्बर को करवाई जा सकती है। वापसी के तुरंत बाद चुनाव अखाड़ा में रह गए उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलाट कर दिए जाएंगे। मतदान 30 दिसम्बर की सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा और उसी दिन गिनती होगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News