रिश्तेदार पिता-पुत्र ने धोखे से हड़पे 28.10 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 10:26 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): अपने नजदीकी रिश्तेदार की 28.10 लाख रुपए की रकम धोखे से अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करने के मामले में थाना फत्तूढींगा की पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपी आपस में पिता-पुत्र बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव नानकपुर ने जिला पुलिस को बताया कि वह गांव नानकपुर में जी.एन. मिल्क चिङ्क्षलग सैंटर के नाम से दूध का कारोबार करता है तथा उसका नजदीकी रिश्तेदार सरूप सिंह पुत्र चन्न सिंह निवासी गांव बूह तथा उसका लड़का नरविंद्र सिंह जोकि कमीशन के आधार पर काम करते हैं, जबकि नरविंद्र बैंकों का सारा काम करने के साथ-साथ लेन-देन का काम भी करता था। 

उसने बताया कि उसका अकाऊंट पंजाब नैशनल बैंक कपूरथला में है, जिसके खाली चैकों पर हस्ताक्षर कर उसने नरविंद्र सिंह को दिए थे तथा वह लोगों से खरीदे गए दूध के आधार पर अलग-अलग खातों में पेमैंट जमा करवाता था। इसी दौरान उसने उक्त दोनों पिता-पुत्र को फरवरी 2018 तक 10 लाख रुपए दूध खरीदने के लिए एडवांस में दे दिए थे जिसके बाद उन्होंने उसके विश्वास का फायदा उठाते हुए उसकी सहमति के बिना उसके खाते में से 3 मार्च 2018 को 6.10 लाख रुपए, 13 मार्च 2018 को 5.90 लाख रुपए तथा 23 मार्च 2018 को 6.10 लाख रुपए की रकम निकलवा ली थी।

नरविंद्र सिंह ने अपने पिता सरूप सिंह के नाम पर रकम ट्रांसफर कर दी। उसके बाद सरूप सिंह के नाम पर कपूरथला में एक बैंक खाता खोला गया, बाद में सरूप सिंह के खाते में से नरविंद्र सिंह के नाम पर रकम निकाल कर अलग-अलग खातों में जमा करवाई गई। अपने साथ हुए 28 लाख से अधिक रुपए के धोखे को लेकर जब उसने अपने गांव के गण्यमान्य साथियों को लेकर दोनों पिता-पुत्र से अपनी रकम मांगी तो उन्होंने उसे धमकियां देनी शुरू कर दीं। जिस पर उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। एस.एच.ओ. फत्तूढींगा जसपाल सिंह ने पूरे मामले की जांच के बाद आरोपी नरविंद्र सिंह तथा सरूप सिंह पर लगे सभी आरोप सही पाए।  

swetha