मलेशिया में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर हड़पी लाखों रुपए की रकम

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 10:01 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): मलेशिया का वर्क परमिट दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपए की रकम हड़पने के मामले में थाना भुलत्थ की पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ धारा-420, 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार साहिब सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी गांव कमराय ने एस.एस.पी. कपूरथला को बताया कि उसने साबी राबीन पुत्र जैकब मसीह निवासी गांव लैसेरीवाल थाना आदमपुर जिला जालंधर तथा अजय कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी भुलत्थ जोकि जालंधर की शास्त्री मार्कीट में लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं, के साथ मलेशिया जाने के संबंध में बातचीत की थी।

जिन्होंने उससे वायदा किया था कि वे उसे 3 साल का वर्क परमिट लेकर देंगे। जिस पर आरोपियों ने उससे पासपोर्ट तथा 50 हजार एंडवास ले लिए। जिसके बाद उससे 90 हजार रुपए की ओर रकम ले ली, तत्पश्चात उसने उसे मलेशिया भेज दिया। मलेशिया में जाकर उक्त आरोपियों के साथी एजैंट ने उसका पासपोर्ट छीन लिया तथा उसे काम पर लगवा लिया, परंतु एक महीना काम करवाकर उसको वेतन नहीं दिया तथा काम से निकाल दिया गया। जिस कारण वह काफी परेशान हुआ।

उसके बाद उक्त व्यक्तियों ने उसका पासपोर्ट वापस करने के लिए 90 हजार रुपए की रकम ले ली तथा बाद में इंमीग्रेशन वालों ने उससे 20 हजार रुपए ले लिए। इस तरह उससे कुल 2.50 लाख रुपए की रकम हड़प ली गई। जिसके कारण उसे एस.एस.पी. के समक्ष गुहार लगानी पड़ी। एस.एस.पी. ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान आरोपियों साबी रोबीन तथा अजय कुमार के खिलाफ सभी आरोप सही पाए गए। जिसके आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

swetha