अमरीका की जगह इक्वाडोर भेजकर हड़पे 7.70 लाख

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 09:39 AM (IST)

कपूरथला/सुल्तानपुर लोधी (भूषण/धीर): एक युवक को अमरीका की जगह इक्वाडोर भेजकर 7.70 लाख रुपए की नकदी हड़पने तथा 12.50 लाख रुपए की रकम न देने पर इक्वाडोर में फंसे युवक की किडनियां निकाल कर बेचने की धमकियां देने के मामले में एस.एस.पी. के आदेशों पर थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने नई दिल्ली से संबंधित एक फर्जी ट्रैवल एजैंट सहित 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी अनुसार बलविंद्र सिंह पुत्र वीरी राम निवासी गांव सैदो भुलाणा ने एस.एस.पी. सतिंद्र सिंह को बताया कि उसके 3 बच्चे हैं। उसका लड़का विक्रमजीत सिंह जोकि 11वीं पास है, बेरोजगार होने के कारण अमरीका जाना चाहता था। इसी दौरान उसके संपर्क में मोहल्ला अरफवाला कपूरथला निवासी एक फर्जी ट्रैवल एजैंट गुरजपाल सिंह उर्फ गगन पुत्र बलबीर सिंह आया, जिसने उसे बताया कि वह ट्रैवल एजैंट का काम करता है तथा वह उसके लड़के को अमरीका भेज सकता है।

इसके दौरान अक्तूबर 2018 को उसके घर आए आरोपी गुरजपाल सिंह उर्फ गगन ने कहा कि वह 20 लाख रुपए में उसके लड़के को सुल्तानपुर लोधी के वंश ट्रैवलिंग से संबंधित परमिंद्र सिंह तथा नई दिल्ली के ट्रैवल एजैंट द्वारका निवासी अमरजीत सिंह के मार्फत अमरीका भेज देगा तथा उसके लड़के के अमरीका पहुंचने पर पूरी रकम लेगा। जिस पर वह गुरजपाल सिंह उर्फ गगन की बातों में आ गया तथा उसने अपने लड़के का पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज गगन को दे दिए। जिस दौरान 9 फरवरी 2019 को गगन उसके लड़के को घर से ले गया तथा दिल्ली में ले जाकर बिठा दिया। इस दौरान उक्त आरोपियों ने उससे पैसों की मांग शुरू कर दी तथा पैसे देने पर ही उसके लड़के की फ्लाइट करवाने की बात कही। 

जिस पर उसने अपना घर 3 लाख रुपए में गिरवी रखकर उक्त आरोपियों को 1.75 लाख रुपए की रकम दी। जिसके बाद गगन अपने साथी फर्जी ट्रैवल एजैंट परमिंद्र सिंह को साथ लेकर फिर उसके घर आया तथा उसने उक्त आरोपियों को 5.95 लाख रुपए की रकम दे दी। इस तरह कुल 7.70 लाख रुपए की रकम लेने के बाद उसके बेटे को इक्वाडोर भेज दिया गया। जहां से उसके लड़के विक्रमजीत सिंह ने फोन पर रोते हुए बताया कि उसके साथ बेहद अत्याचार हो रहा है तथा उसके नाखून खींचे जा रहे हैं। इक्वाडोर में वह जिंदगी तथा मौत से संघर्ष कर रहा है तथा आरोपी उसकी किडनियां निकाल कर बेचने की धमकियां दे रहे हैं। जब उसने आरोपियों को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी तो आरोपी उससे 12.50 लाख रुपए की और रकम मांगने लगे। जिस पर उसने न्याय के लिए एस.एस.पी. के समक्ष गुहार लगाई।

उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी विशालजीत सिंह को जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान तीनों आरोपियों गुरजपाल सिंह उर्फ गगन, परमिंद्र सिंह तथा अमरजीत सिंह के खिलाफ सभी आरोप सही पाए गए। जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इस दौरान एस.एच.ओ. सुल्तानपुर लोधी इंस्पैक्टर विक्रम सिंह ने चौकी इंचार्ज भुलाणा लखविंद्र सिंह गोसल को साथ लेकर छापामारी कर कपूरथला निवासी गुरजपाल सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शेष आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है।

swetha