10 वर्षों से भगौड़ा चल रही महिला काबू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:05 AM (IST)

सुभानपुर(सतनाम): भुलत्थ सब-डिवीजन में तैनात आई.पी.एस. अफसर सिमरत कौर की अध्यक्षता में थाना सुभानपुर की पुलिस ने माननीय अदालत से गत 10 वर्षों से भगौड़ा चल रही एक महिला को नाकाबंदी के दौरान काबू किया। एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर शिवकंवल सिंह ने बताया कि गुरमीत कौर पत्नी सुच्चा सिंह निवासी गांव लखण खोले के खिलाफ लड़ाई झगड़े के मामले संबंधी 2009 में थाना सुभानपुर में मामला दर्ज था।

उन्होंने बताया कि के.एस.आई. सुखदेव सिंह, ए.एस.आई. बख्शीश सिंह, हवलदार लखविन्दर सिंह, लेडीज कांस्टेबल एल.सी. ने गांव हमीरा में नाकाबंदी की हुई थी और किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि गुरमीत कौर गांव हमीरा की ओर आ रही है। पुलिस पार्टी ने गुरमीत कौर को काबू कर माननीय अदालत में पेश किया। जहां माननीय अदालत ने उसको जेल भेज दिया है। 

Anjna